लूणकरणसर धरा

खबर हर पल की

अवैध डोडा पोस्त के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार देखे पूरी खबर….

अवैध डोडा पोस्त के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार देखे पूरी खबर….

न्यूज लूणकरणसर धरा-अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह के अपराधों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है, क्योंकि डोडा पोस्त और अन्य मादक पदार्थों का व्यापार अवैध है और समाज के लिए खतरनाक हो सकता है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की जांच जारी रखी जाती है। लूणकरणसर पुलिस नेअवैध डोडा पोस्त 11 किलो 500 ग्राम सहित सुनील रोझ पुत्र जगदीश रोझ निवासी चक 298 वार्ड नंबर 7गांव रोझा ,को गिरफ्तार किया ।थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई ने बताया ।मुलजिम के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।

गोदारा परिवार (न्योलारामपुरा 31ml) श्री गंगानगर की और से शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा,सहनीवाला, फुलदेसर को 36.5 बीघा जमीन दान दी देखे पुरी खबर…
गोदारा परिवार (न्योलारामपुरा 31ml) श्री गंगानगर की और से शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा,सहनीवाला, फुलदेसर को 36.5 बीघा जमीन दान दी देखे पुरी खबर...

गोदारा परिवार (न्योलारामपुरा 31ml) श्री गंगानगर की और से शिव जम्भेश्वर गोशाला रोझा,सहनीवाला, फुलदेसर को 36.5 बीघा जमीन दान दी देखे पुरी खबर…

शिव जंभेश्वर गौशाला समिति रौझा फुलदेसर सहनिवाला तहसील लूणकरणसर जिला बीकानेर राजस्थान में मूलाराम जी गोदारा के परिवार ने बहुत बड़ी एक छाप छोड़ी है मूलाराम जी गोदारा के सात पुत्र थे आज धरती पर नाम अमर कर दिया मूलाराम जी के सबसे बड़ा पुत्र स्वर्गीय जालू राम जी नंबर दो स्वर्गीय मनफूलाराम जि नंबर तीन स्वर्गीय गणपत राम जी नंबर चार स्वर्गीय रावतराम जी नंबर पांच गोपाल राम जी नंबर 6 रामधन राम जी नंबर 7 रामकुमार जी पूर्व सरपंच सन ऑफ चौधरी मूलाराम जी गोदारा निवासी रामपुर न्योला चक 31mlतहसील सूरतगढ़ और रायसहनगर जिला गंगानगर का है सातु भाइयों की संतान बेटा और पोता पड़ पोता और उनकी बहन बेटियों ने मिलकर फैसला लिया यह अपनी भूमि 36 बीघा छह विश्व लूणकरणसर तहसील के सूलेरा गांव में यह भूमि है मूलाराम जी के परिवार ने मिलकर फैसला लिया यह कि हमारे पूर्वजों के जायजाद शिव जंभेश्वर गौशाला में भेंट कर दिया है सतयुग में राजा बलि ने भूमि दान करी वह अभी जूग जुग में छाप चलती है कलयुग में मूलाराम जी गोदारा के परिवार ने गौ माता के लिए भूमि दान कर दी यह एक छाप छूट गई है जब तक चांद सूरज रहेगा इसी परिवार का नाम रहेगा हाथ जोड़कर निवेदन है यह गौ माता की पत्रिका को आगे से आगे शेयर जरूर करें जय गौ माता जय गौ माता जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा

युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम ने सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को भेंट किए स्वेटर, कंबल टोपी पढ़ें पूरी खबर…

न्यूज लूणकरणसर धरा-युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम ने सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को भेंट किए स्वेटर, कंबल टोपी युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर के द्वारा अनाथ /घूमंतु/फुट पाथ पर अपनी जिंदगी व्यतीत करने वाले/जिसका कोई सहारा नहीं हो जरूरतमंद के लिए स्वेटर, टोपी, कमल, जुराब भेंट किये गए !
इस मौके पर टीम के सदस्य मुकेश जी बिजारणिया पीसी साहब ने कहा जरूरतमंद कि सहायता से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है
साथ ही टीम के संस्थापक- रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि रक्तवीर जीवनदाता समूह रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक और लोक कल्याणकारी कार्य में भी हमेशा अग्रणी रहती है। गर्म वस्त्र वितरण करने में कांस्टेबल कैलाश मुड़ ,रक्तवीर अब्दुल कलाम जी, महेंद्र सिंह हांडा, कांस्टेबल महेंद्र गोदारा, कांस्टेबल मालाराम रोझ ,कांस्टेबल अनोप गोदारा, डालचंद पानेचा,आदिल,अरमान,जोहिब , राकेश,बाबूलाल,हनुमान,शौकत आदि युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति टीम मौजूद रही।

भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, नवगठित जिलों में से 9 जिले निरस्त, देखें पूरी खबर…

न्यूज लूणकरणसर धरा–आज संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने जिलों के पुनर्गठन के मामले में एक बड़ा फैसला किया है। भजनलाल सरकार ने वर्ष 2023 में गठित 17 जिलों में से 9 जिलों को हटाने की घोषणा की है। बाकी आठ जिले यथावत रखने का भी निर्णय बैठक में लिया गया है। साथ ही,भजनलाल सरकार ने तीनों संभाग भी निरस्त करने का फैसला लिया है। भजनलाल सरकार ने नवगठित जिलों में से दूदू,केकड़ी, शाहपुरा, नीम का थाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण,जोधपुर ग्रामीण एवं सांचौर को खत्म करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही नवगठित तीनों संभाग सीकर पाली एवं बांसवाडा को भी समाप्त कर दिया जाएगा। अब राजस्थान में 41 जिले एवं सात संभाग होंगे। इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में समान पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की वैधता भी 1 साल से बढ़कर 3 साल तक करने का निर्णय लिया गया है।

अनियमितताएं पाए जाने पर चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित बीकानेर देखे पूरी खबर…

न्युज लूणकरणसर धरा–अनियमितताएं पाए जाने पर चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित बीकानेर, 27 दिसम्बर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 4 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि तिलक नगर स्थित आर्य मेडिकल सेंटर का अनुज्ञापत्र 3 दिनों के लिए, दंतौर स्थित गुर्जर मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं श्रीडूंगरगढ़ स्थित भगत सिंह मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 26 दिसम्बर से 4 जनवरी तक 10 दिनों के लिए तथा सर्वोदय बस्ती स्थित बीकाणा मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 26 दिसम्बर से 9 जनवरी तक 15 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

आदर्श हैप्पी एवं यूनिक किड्ज पाठशाला में प्रोजेक्ट कार्यशाला आयोजित,विज्ञान से जुड़े अद्भुत प्रोजेक्ट किए तैयार, देखें पूरी खबर

आदर्श हैप्पी एवं यूनिक किड्ज पाठशाला में प्रोजेक्ट कार्यशाला आयोजित,विज्ञान से जुड़े अद्भुत प्रोजेक्ट किए तैयार, देखें पूरी खबर

न्युज लूणकरणसर धरा–स्थानीय आदर्श हैप्पी सैकण्डरी स्कूल और यूनिक किड्ज पाठशाला में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद बच्चों को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए तीन दिवसीय तनावमुक्ति सह-शैक्षिक कार्यशाला आयोजित की गई जिस दौरान वैज्ञानिक प्रोजेक्ट व विभिन्न माईक गतिविधियां आयोजित की गई। शीतकालीन अवकाश से पूर्व आयोजित इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने विद्यालय में चंद्रयान,सौर मण्डल,मानव शरीर तंत्र,श्वसन तंत्र,प्रकाश संश्लेषण, ज्वालामुखी,तिरंगा इत्यादि से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट विद्यालय में ही तैयार किए। साथ ही विद्यार्थियों ने कविता,कहानी,भाषण इत्यादि गतिविधियों में भाग लेकर अपने वाक्-कौशल को विकसित किया। विद्यार्थियों द्वारा हाथों से तैयार किए ये प्रोजेक्ट बेहद शानदार और अद्भुत थे। विद्यार्थियों ने इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से इन भौगोलिक एवं वैज्ञानिक प्रक्रियाओं को बारीकी से समझा।संस्था निदेशक श्योप्रकाश जाखड़ ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना एवं करके सीखने की भावना को विकसित करना है। प्रधानाध्यापिका संतोष गोदारा ने बताया कि गुरुकुल एज्युकेशन ग्रुप सदैव बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक,वाक् एवं लेखन कौशल को रुचिकर तरीके से विकसित करने का कार्य करता आया है और करता रहेगा।

कालू मे चल रहा 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न देखे पुरी खबर…

कालू मे चल रहा 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न देखे पुरी खबर…

्युज लूणकरणसर धरा–10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न कालू कस्बे के माहेश्वरी भवन में चल रहे 10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। सेठ जीवनराम दीपचंद डूढ़ाणी चेरी टेबल ट्रस्ट तथा मूलचंद हजारीमल झंवर परिवार तथा आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रकार के 1821 रोगियों का उपचार किया गया एवं 75 रोगियों का शल्य क्रिया से उपचार किया गया। समापन समारोह का आयोजन जगदंबा यात्री निवास में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर घनश्याम रामावत, उपनिदेशक डॉ प्रभु दयाल जाट, शिविर प्रभारी डॉ मगननाथ ने विचार व्यक्त करते हुए इस पुनीत कार्य बताया एवं समस्त ग्रामीणों का आभार जताया। ट्रस्ट की ओर से सुरेश डूढ़ाणी ने समस्त चिकित्सा टीम एवं कार्यकर्ताओं तथा ग्राम वासियों का आभार जताया। इस अवसर पर रामकुमार सारस्वत, राधेश्याम डूढ़ाणी, ओमप्रकाश सारस्वत, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधा किशन पारीक, जुगल सिंह राठौड़, जीएसएस अध्यक्ष जगदीश प्रसाद खंडेलवाल, बाबूलाल लेगा, जगदंबा ट्रस्ट के अध्यक्ष जंवरीमल बोथरा, बेगाराम ज्याणी, मनोज झंवर, रावांसर सरपंच बिशननाथ सिद्ध सहित गणमान्य नागरीक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का साफा पहनकर अभिनंदन किया गया एवं कार्यकर्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन कमल किशोर पीपलवा ने किया।

अजेय योद्धा महाराजा सूरजमलजी के 261वें बलिदान दिवस पर 25 दिसंबर को युवा जाट सम्मिट एवं नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देखे पूरी खबर…

युवा खेलप्रेमी राहुल मुंड

न्युज लूणकरणसर धरा–अजेय योद्धा महाराजा सूरजमलजी के 261वें बलिदान दिवस पर 25 दिसंबर को युवा जाट सम्मिट एवं नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को जाट लायंस राजस्थान आयोजित कर रहे हैं जो की होटल गंगा रिसोर्ट जयपुर जोधपुर बायपास बीकानेर में होगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए सुरनाणा के युवा खेल प्रेमी राहुल मूँड ने बताया कि इसमें देश-विदेश से हजारों की तादाद में समाज बंधु शामिल होंगे।
आयोजन की शुरुआत शिव वैली स्थित होटल कला मंदिर पैलेस से होगी, जहां खिलाड़ियों और मेहमानों का स्वागत आदर्श जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भैरू राम डागर एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष सुभीता सिगड़, बीकानेर जिला अध्यक्ष रामदेव कस्वां ,प्रदेश सचिव शंकर लाल सारण, संगठन मंत्री बीरबल राम मुंड, जाट लाइंस के प्रदेश अध्यक्ष लकी चौधरी, जिला अध्यक्ष बीकानेर राजेश गाट, जिला अध्यक्ष झुंझुनू सुनील चौधरी, जिला अध्यक्ष अनूपगढ़ विकास भाम्भू, जिला अध्यक्ष हनुमानगढ़ अंकित चौधरी, मुकेश जाखड़, शिव गोदारा, तोलाराम सिहाग,राहुल मूँड आदि जाट लाइंस के पदाधिकारी करेंगे। शिव वैली से वाहन रैली के रूप में जयपुर जोधपुर बाईपास स्थित होटल गंगा रिसॉर्ट में जाएंगे। वहां सभा में परिवर्तित होकर अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे। सभा के पश्चात वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आरंभ होगा। जाट लायंस के प्रदेश अध्यक्ष लकी चौधरी,मुकेश जाखड़ कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, कन्हैया लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सांसद एवं मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक सुशीला डूडी, डॉ राजेंद्र मुंड, मंगला राम गोदारा पूर्व विधायक, बिशनाराम सिहाग सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे।
सुरनाणा के युवा खेलप्रेमी राहुल मूँड ने बताया कि 25 दिसम्बर को होने वाले इस शानदार अंतर्राज्यीय आयोजन
में देश-प्रदेश की टीमें हिस्सा लेगी और कई नामी-गिरामी खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। |पांचवीं नेशनल शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 100 टीमें शामिल होगी ।खेल प्रेमी राहुल मूँड ने बताया की जाट समिट के लिए निकलेगी वाहन रैली , इसमें शामिल होंगे साइक्लिस्ट भी
जाट समाज की यह पांचवीं नेशनल शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोंगिता 25 और 26 दिसंबर को जयपुर- जोधपुर बाईपास के गंगा रिसोर्ट में होगी। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय ओर राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें 100 टीमें भाग लेंगी। डेढ़ दिन चलने वाली इस प्रतियोंगिता के लिए तीन मैदान तैयार करवाये गए हैं। जहां दिन-रात को यह प्रतियोगिता होगी। इसमें समाज के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लैंगे। प्रतियोमिता में विजेता को 51,261 रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी,व उप विजेता को 31,261 और ट्रोफी, सेमीफाइनलिस्ट को 11,261 और ट्रॉफी कवार्टर फाइनलिस्ट को 5261 रुपए और ट्रॉफी का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट शूटर और बेस्ट डिफेंस को 2261 रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी। आयोजन को भव्य और विशाल बनाने के लिए 10 अलग अलग टीमें बनाकर राजस्थान ही नहीं अपितु देश के अनेक राज्यो में प्रचार के लिये निकली हुई है। बीकानेर ही नहीं वरन सम्पूर्ण प्रदेश में ये आयोजन अपनी अलग छाप छोडे ऐसा हम सभी का प्रयास रहेगा।

आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में हाल-चाल जानने पहुंचे साधु साध्वी, 1266 मरीज का उपचार देखे पूरी खबर…

न्यूज लूणकरणसर धरा-कालू कस्बे में 17 दिसंबर से चल रहे दश दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में छठे दिन जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ की साध्वी अमृत प्रभा और साध्वी हेम प्रभा मरीजों का हाल-चाल जानने पहुंची। शिविर के सह प्रभारी डॉ भंवर लाल ज्याणी ने बताया कि शिविर में अब तक 75 शल्य क्रिया के लिए भर्ती मरीजों का उपचार किया गया और 1266 बहिरंग मरीजों को उपचार प्रदान किया गया । महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू गहन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर के छठे दिन वैष्णो मत परंपरा के सन्यासी सुखदेव मुनि महाराज भी मरीज का हाल-चाल जानने पहुंचे। शल्य क्रिया टीम में डॉ रामगोपाल सैनी, डॉ गोपाल लेखाला व डॉ गायत्री रोझ अपनी सेवाएं दे रहे हैं । वहीं परिचर्चा स्टाफ में नर्स रोशनी, आयुर्वेद कंपाउंड हनुमान सिंह समेत 40 चिकित्सकों की टीम सेवाएं दे रही है ।उल्लेखनीय है कि शिविर में भामाशाह बजरंग लाल राघानी और मनोहर लाल चोटिया के आर्थिक सहयोग से 30 लीटर वात नाशक तेल भी चिकित्सकों द्वारा जोड़ दर्द व घुटना दर्द के लिए तैयार किया गया।

श्री डूंगरगढ़ से द्वारका यात्री रवाना देखें पुरी खबर…

न्युज लूणकरणसर धरा–श्री डुगरगढ से द्वारकाधीश यात्रा में आने वाले दर्शनीय नगर व तीर्थ स्थल कोलायतजी स्नान, रामदेवरा, जसोल भटियाणी माता, नाकोड़ा सांचोर, वर्याद बोर्डर, द्वारकापुरी, गोमती स्नान, द्वारकाधीश मन्दिर, रुक्मणी मन्दिर, नागेश्वर महादेव, गोपी तलाई, भेट द्वारका, कृष्ण महल, मूल द्वारका, पोरबन्दर, गांधीजी का घर, सुदामापुरी, सोमनाथ, जुनागढ़, गिरनार, दामोदर कुण्ड, अक्षर धाम (हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा मन्दिर), श्यामलाजी बोर्डर, रणछोड़ मन्दिर, नाथद्वारा , पुष्कर स्नान, मेङता मीरां बाई, जुजाला (गुंसाईजी), तेजाजी खरनाल, गौशाला देशनोक करणी माता और श्रीडूंगरगढ़।सम्पर्क. पुरणाराम.9928684186,ओमप्रकाश शर्मा.6376186360

आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर का निरीक्षण, व्यवस्थाएं चाक चौबंध।

आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर का निरीक्षण, व्यवस्थाएं चाक चौबंध।

न्यूज लूणकरणसर धराताज़ा ख़बरकालू में आयुर्वेद विभाग, जीवण राम दीपचंद डूढानी चेरिटेबल ट्रस्ट और मूलचंद हजारीमल झंवर परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे दस दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में अति. निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ० धनश्याम रामावत और उपनिदे‌शक डॉ० प्रभु‌लाल डेलू ने निरीक्षण किया और सामाजिक कार्यकताओं, चिकित्सकों की सराहना की।

वरिष्ठ सर्जन (क्षारसूत्र) डॉ रिडमलसिंह राठौर ने बताया कि शिविर के पाँचने दिन तक 1021 मरीजों का बहिरंग उपचार दिया गया, वहीं ऑपरेशन के बाद भर्ती 73 मरीजों की देखभाल की जा रही है। शल्य चिकित्सा टीम में डॉ० हुकमचंद मारु , डॉ० जयवर्धन सिंह, नर्स महिमा चौधरी , राकेश चौधरी की सेवाएं ऑपरेशन थियेटर में दी जा रही है।

शिविर समन्वयक डॉ० हरिराम शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ० कुसुम शर्मा और डॉ सायमा नाज की सेवाएं स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में मिल रही है। शिविर में मरीजों को दूध, दलिया, फलो’ का वितरण किया जा रहा है।

एसीबी की बड़ी कार्रवाई,रिश्वत लेते बैंक कर्मचारी गिरफ्तार,देखें पूरी खबर…

बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के अर्जुनसर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अर्जुनसर के एसबीआई ब्रांच के असिस्टेंट बैंक मैनेजर गौरव‌ दलाल को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा है। कालू निवासी एक परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने केसीसी के नाम पर रिश्वत लेते कार्मिक को पकड़कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। सेंट्रल एसीबी डिप्टी राजेश ने असिस्टेंट बैंक मैनेजर को तेरह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से बैंक कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है।

कालू मे चल रहे आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में 820 मरीज का पंजीकरण आयुर्वेद के प्रति रुझान बढा।

कालू मे चल रहे आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में 820 मरीज का पंजीकरण आयुर्वेद के प्रति रुझान बढा।

कस्बे में आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार और सेठ जीवन राम दीप चंद डूढानी ट्रस्ट और मूलचंद हजारीमल झवर परिवार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर में मरीजों में भारी उत्साह देखा जा रहा है । आयोजन समिति के पूनम चंद शर्मा व मेघराज खेरीवाल ने बताया कि 10 दिवसीय आयुर्वेदिक शिविर के चौथे दिन तक 820 मरीजों की ओपीडी के साथ-साथ 71 भर्ती मरीजों की देखभाल की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार माहेश्वरी धर्मशाला और जगदंबा यात्री निवास में चल रहे आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर में मसा फिशर और फिस्टुला का क्षार सूत्र पद्धति से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है शिविर के सहायक प्रभारी डॉक्टर जेपी चौधरी ने बताया कि बहीरंग मरीजों के लिए दमा, जोड़ दर्द, महिला रोग और उदर से संबंधित रोगों का भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जा रहा है स्वयं सेवकों की टीम प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा भोजन नाश्ता चाय और बिस्तर आदि की व्यवस्थाएं संभाली जा रही है। आयुर्वेद नर्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री रावत राम डूडी ने बताया कि यह शिविर दिनांक 26 दिसंबर तक चलेगा।

अनाज मंडी के नजदीकी बस स्टैंड का निरीक्षण, प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया अवलोकन,देखें पूरी खबर

न्यूज लूणकरणसर धरा-कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा द्वारा प्राइवेट बस स्टैंड हेतु भूमि आवंटन के बाद लूनकरणसर अनाज मंडी के पास बस स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका निरीक्षण कल लूणकरणसर के प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल, पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा,भाजपा कार्यालय प्रभारी बेगाराम ज्याणी, वृत्ताधिकारी नरेंद्र पूनिया,तहसीलदार विनोद पूनिया, थाना अधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई, वरिष्ठ भाजपा नेता सांवताराम पचार, ग्राम विकास अधिकारी ,भाजपा ओबीसी मोर्चा महामंत्री चंद्र मोहन डाल, मंडल महामंत्री गणेश गौरी सरिया, जिला परिषद प्रतिनिधि राजाराम धतरवाल, पटवारी अल्का सियाग इत्यादि ने निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण कर टीन शेड एवं भर्ती कार्य के लेवल का अवलोकन किया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि फिलहाल बस स्टैंड की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कालू रोड पर बसों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे कारण बाजार की यातायात व्यवस्था में भारी परेशानी होती है। कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के इस प्रयास से इस समस्या का निदान होगा और क्षेत्र को बस स्टैंड के रूप में एक नई सौगात मिलेगी।HOME
ठेका लेने के नाम पर हड़पे 1 लाख 20 हजार रुपए…

न्यूज लूणकरणसर धरा-लूणकरणसर थाने से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में वार्ड नम्बर 39 लूणकरणसर के रहने वाले नोपाराम ने लूणकरणसर थाने में कविता पत्नी रूपराम, रूपराम, पुनित पुत्र रूपराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 24 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित ने षड़यंत्र के तहत काश्त ठेके लेने के सम्बंध में धोखाधड़ी करते हुए 1 लाख 20 हजार रूपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ताज़ा ख़बर

जिला निष्पादन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित…

न्यूज लूणकरणसर धरा-18 दिसंबर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला निष्पादन समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के दौरान खाद्य सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर रखवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आईटी सेंटर्स पर आधार एवं जन आधार प्रमाणीकरण के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर स्कूलों में विद्यार्थियों से संबंधित सूचना को अपार आईडी पर निरंतर अपडेट करने का कार्य जारी रखने को कहा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सीडीईओ को ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों में निर्माणाधीन कार्यों की जांच एवं पीएम श्री विद्यालयों का माह में दो बार निरीक्षण के निर्देश दिए। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान खेल मैदानों पर अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के बारे में जानकारी ली।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग सहित अन्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।ताज़ा ख़बर

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा की सक्रियता, विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आवभगत, देखें पूरी खबर…

न्यूज लूणकरणसर धरा-राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतिथ्य में प्रदेश की राजधानी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समझ में राजस्थान के कोने-कोने से लोग पहुंचे थे। इस दौरान लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के भी काफी लोग जयपुर इस सम्मेलन में पहुंचे थे। इस दौरान राजस्थान सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा की अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के प्रति सक्रियता काफी चर्चा में रही। मंत्री सुमित गोदारा ने इस दौरान एक-एक बस में जाकर अपने क्षेत्र के लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात की और सभी का हाल-चाल जाना। वापसी के वक्त सुमित गोदारा ने क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना , साथ ही एक-एक व्यक्ति को अपने हाथ से भोजन का पैकेट भी बांटा। क्षेत्र के करीब 1500 कार्यकताओं के लिए गर्म पानी एवं रुकने भोजन की शानदार व्यवस्था भी चर्चा का केंद्र रही। विधानसभा क्षेत्र से जयपुर पहुंचे लोगों ने सुमित गोदारा की इस सक्रियता की प्रशंसा की।ताज़ा ख़बर

खाद्यय सुरक्षा का पोर्टल 1 जनवरी 2025 से शुरू होगा जिसको भी आवेदन करना है तो देखें पुरी खबर..


न्यूज लूणकरणसर धरा-सभी को सूचित किया जाता है की खाद्यय सुरक्षा यानी जिनको राशन कार्ड पर गेंहू नही मिलती है उसके फॉर्म 1 जनवरी से भरने शुरू हो जायेंगे इसलिए आप खाद्यय सुरक्षा की फाइल जल्द तयार करवा लेवे ताकि बाद में साइट का पता नही कब तक चलेगी इसलिए आप अपनी फाइल त्यार रखे ताकि साइड चलते ही आपकी फाइल सबसे पहले ऑनलाइन हो सके |
जिसके नाम फाइल लगेगी उसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अवश्य जुडवा कर रखे
आवश्यक दस्तावे जो लगाने होंगे इस प्रकार है :-👇
✅आधार कार्ड सभी सदस्यों के
✅जन आधार कार्ड
✅राशन कार्ड
✅ई -श्रम कार्ड
✅श्रमिक कार्ड (मजदूर कार्ड )
इनमे से एक भी दस्तावेज अगर आपके पास नही होगा तो आप फाइल ऑनलाइन नही करवा सकते

कैबिनेट मंत्री श्री सुमित जी गोदारा की मेहनत रंग लाई है क्षेत्र में एकसाथ 10 पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र आए हैं देखें कहां कहां पर आए हैं

न्यूज लूणकरणसर धरा-लूनकरनसर के लोकप्रिय विधायक व राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सुमित जी गोदारा के अथक प्रयास से लूनकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 10 पशु उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृति हुए है नकोदेसर,मनाफसर,खींयेरां,धीरेरां,बखूसर,सुरतसिंहपुरा ,रुणियां बङा बास,बेलासर,खारङा,हेमेरा इन में एक साथ 10 पशु उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हुए हैं बहुत बहुत आभार आदरणीय श्री सुमित जी गोदारा – विधायक लूणकरणसर

REET-2024: 27 फरवरी को होगी परीक्षा…


न्यूज लूणकरणसर धरा-राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हो गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी किया था। परीक्षा 27 फरवरी 2024 को आयोजित होगी।
आवेदन की तिथि: 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक।
प्रमुख बदलावः
पहली बार बीएड और डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे।
अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में चार की जगह पाच ऑप्शन दिए जाएंगे।
हर सवाल का जवाब अनिवार्य होगा।
संभावित आवेदनकर्ताः करीब 12 लाख उम्मीदवारों के आवेदन की उम्मीद है।

error: आप इस पेज को कॉपी नहीं कर सकते है !!