कालू मे चल रहा 10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न देखे पुरी खबर…
न्युज लूणकरणसर धरा–10 दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न कालू कस्बे के माहेश्वरी भवन में चल रहे 10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। सेठ जीवनराम दीपचंद डूढ़ाणी चेरी टेबल ट्रस्ट तथा मूलचंद हजारीमल झंवर परिवार तथा आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रकार के 1821 रोगियों का उपचार किया गया एवं 75 रोगियों का शल्य क्रिया से उपचार किया गया। समापन समारोह का आयोजन जगदंबा यात्री निवास में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर घनश्याम रामावत, उपनिदेशक डॉ प्रभु दयाल जाट, शिविर प्रभारी डॉ मगननाथ ने विचार व्यक्त करते हुए इस पुनीत कार्य बताया एवं समस्त ग्रामीणों का आभार जताया। ट्रस्ट की ओर से सुरेश डूढ़ाणी ने समस्त चिकित्सा टीम एवं कार्यकर्ताओं तथा ग्राम वासियों का आभार जताया। इस अवसर पर रामकुमार सारस्वत, राधेश्याम डूढ़ाणी, ओमप्रकाश सारस्वत, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधा किशन पारीक, जुगल सिंह राठौड़, जीएसएस अध्यक्ष जगदीश प्रसाद खंडेलवाल, बाबूलाल लेगा, जगदंबा ट्रस्ट के अध्यक्ष जंवरीमल बोथरा, बेगाराम ज्याणी, मनोज झंवर, रावांसर सरपंच बिशननाथ सिद्ध सहित गणमान्य नागरीक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का साफा पहनकर अभिनंदन किया गया एवं कार्यकर्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन कमल किशोर पीपलवा ने किया।
Leave a Reply