युवा खेलप्रेमी राहुल मुंड
न्युज लूणकरणसर धरा–अजेय योद्धा महाराजा सूरजमलजी के 261वें बलिदान दिवस पर 25 दिसंबर को युवा जाट सम्मिट एवं नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को जाट लायंस राजस्थान आयोजित कर रहे हैं जो की होटल गंगा रिसोर्ट जयपुर जोधपुर बायपास बीकानेर में होगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए सुरनाणा के युवा खेल प्रेमी राहुल मूँड ने बताया कि इसमें देश-विदेश से हजारों की तादाद में समाज बंधु शामिल होंगे।
आयोजन की शुरुआत शिव वैली स्थित होटल कला मंदिर पैलेस से होगी, जहां खिलाड़ियों और मेहमानों का स्वागत आदर्श जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भैरू राम डागर एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष सुभीता सिगड़, बीकानेर जिला अध्यक्ष रामदेव कस्वां ,प्रदेश सचिव शंकर लाल सारण, संगठन मंत्री बीरबल राम मुंड, जाट लाइंस के प्रदेश अध्यक्ष लकी चौधरी, जिला अध्यक्ष बीकानेर राजेश गाट, जिला अध्यक्ष झुंझुनू सुनील चौधरी, जिला अध्यक्ष अनूपगढ़ विकास भाम्भू, जिला अध्यक्ष हनुमानगढ़ अंकित चौधरी, मुकेश जाखड़, शिव गोदारा, तोलाराम सिहाग,राहुल मूँड आदि जाट लाइंस के पदाधिकारी करेंगे। शिव वैली से वाहन रैली के रूप में जयपुर जोधपुर बाईपास स्थित होटल गंगा रिसॉर्ट में जाएंगे। वहां सभा में परिवर्तित होकर अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे। सभा के पश्चात वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आरंभ होगा। जाट लायंस के प्रदेश अध्यक्ष लकी चौधरी,मुकेश जाखड़ कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, कन्हैया लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सांसद एवं मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक सुशीला डूडी, डॉ राजेंद्र मुंड, मंगला राम गोदारा पूर्व विधायक, बिशनाराम सिहाग सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे।
सुरनाणा के युवा खेलप्रेमी राहुल मूँड ने बताया कि 25 दिसम्बर को होने वाले इस शानदार अंतर्राज्यीय आयोजन
में देश-प्रदेश की टीमें हिस्सा लेगी और कई नामी-गिरामी खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। |पांचवीं नेशनल शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 100 टीमें शामिल होगी ।खेल प्रेमी राहुल मूँड ने बताया की जाट समिट के लिए निकलेगी वाहन रैली , इसमें शामिल होंगे साइक्लिस्ट भी
जाट समाज की यह पांचवीं नेशनल शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोंगिता 25 और 26 दिसंबर को जयपुर- जोधपुर बाईपास के गंगा रिसोर्ट में होगी। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय ओर राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें 100 टीमें भाग लेंगी। डेढ़ दिन चलने वाली इस प्रतियोंगिता के लिए तीन मैदान तैयार करवाये गए हैं। जहां दिन-रात को यह प्रतियोगिता होगी। इसमें समाज के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग लैंगे। प्रतियोमिता में विजेता को 51,261 रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी,व उप विजेता को 31,261 और ट्रोफी, सेमीफाइनलिस्ट को 11,261 और ट्रॉफी कवार्टर फाइनलिस्ट को 5261 रुपए और ट्रॉफी का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट शूटर और बेस्ट डिफेंस को 2261 रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी। आयोजन को भव्य और विशाल बनाने के लिए 10 अलग अलग टीमें बनाकर राजस्थान ही नहीं अपितु देश के अनेक राज्यो में प्रचार के लिये निकली हुई है। बीकानेर ही नहीं वरन सम्पूर्ण प्रदेश में ये आयोजन अपनी अलग छाप छोडे ऐसा हम सभी का प्रयास रहेगा।
Leave a Reply