लूणकरणसर धरा

लूणकरणसर क्षेत्र में दो नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रो का उदघाटन एवं मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारम्भ देखें पुरी खबर…

न्यूज लूणकरणसर धरा-कल दिनांक 14.12.24 को परियोजना लुनकरणसर में दो नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र लुनकरणसर 11 (चक 295 आरडी, वार्ड न. 1) एवं चक 2 BHD पीपेरा ग्राम पंचायत पीपेरा का शुभारम्भ किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला दुबे ने नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खुलने पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए बताया कि इन नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रो पर लाभार्थियों को गरम पुरक पोषाहार एवं पुरक पोषाहार एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मिलाते हुए छः प्रकार की सेवाओ की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपना सर्वे पूर्ण कर लाभार्थी का पंजीकरण प्रारंभ कर दिया है।

सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र लुनकरणसर 11 का उदघाटन कार्यक्रम के साथ मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना अन्तर्गत 06 वर्ष के बच्चों को गरम मीठा दुध पिलाया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए राजस्थान सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम पंचायत पीपेरा में उदघाटन के दौरान उपप्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत एवं पंचायत समिति पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र सारस्वत ने नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र चक 2 BHD के लिए राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इससे मिलने वाले लाभा को आमजन से रूबरू करवाया एवं बताया कि इस नवीन केन्द्र के लिए लम्बे समय मांग रखी जा रही थी जोकि आज पूर्ण हो गई है।

पीपेरा ग्राम पंचायत सरपंच सरस्वती देवी सारस्वत ने सभी को बधाई देते हुए नवीन आंगनबाड़ी चक 2 BHD के लिए चार बड़ी कुर्सी, बच्चों के बैठने के लिए 15 छोटी कुर्सी, एक लौहे की अलमारी एवं मेज, पानी कैम्पर, डंडीदार लोटा इत्यादि भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना की शुरूवात परियोजना स्तर पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों को आंनगबाड़ी केन्द्रो पर स्किम्ड मिल्क पाउडर से तैयार गरम मीठा दूध पिला कर की गई।

इस मौके पर जनप्रतिनिधि उप सरपंच गणेशाराम सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा नेता विनोद चौपड़ा, परचुन संघ अध्यक्ष नवरतन अग्रवाल,राकेश तातेड़, गणेश गौरीसरिया, ओबीसी मोर्चा महामंत्री चन्द्र मोहन डाल, लाल दास स्वामी महला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से महिला पर्यवेक्षक गीता शर्मा, सुलोचना कुमारी, ताराबाला पंवार सहायक लेखाधिकारी देवेन्द्र कुमार कम्बोज ग्राम विकास अधिकारी महावीर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: आप इस पेज को कॉपी नहीं कर सकते है !!