न्यूज लूणकरणसर धरा-युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर टीम ने सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को भेंट किए स्वेटर, कंबल टोपी युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति बीकानेर के द्वारा अनाथ /घूमंतु/फुट पाथ पर अपनी जिंदगी व्यतीत करने वाले/जिसका कोई सहारा नहीं हो जरूरतमंद के लिए स्वेटर, टोपी, कमल, जुराब भेंट किये गए !
इस मौके पर टीम के सदस्य मुकेश जी बिजारणिया पीसी साहब ने कहा जरूरतमंद कि सहायता से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है
साथ ही टीम के संस्थापक- रक्तवीर राजेश गोदारा ने बताया कि रक्तवीर जीवनदाता समूह रक्तदान के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने तथा जरूरत्तमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सामाजिक और लोक कल्याणकारी कार्य में भी हमेशा अग्रणी रहती है। गर्म वस्त्र वितरण करने में कांस्टेबल कैलाश मुड़ ,रक्तवीर अब्दुल कलाम जी, महेंद्र सिंह हांडा, कांस्टेबल महेंद्र गोदारा, कांस्टेबल मालाराम रोझ ,कांस्टेबल अनोप गोदारा, डालचंद पानेचा,आदिल,अरमान,जोहिब , राकेश,बाबूलाल,हनुमान,शौकत आदि युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति टीम मौजूद रही।
Leave a Reply