आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर का निरीक्षण, व्यवस्थाएं चाक चौबंध।
न्यूज लूणकरणसर धरा–ताज़ा ख़बरकालू में आयुर्वेद विभाग, जीवण राम दीपचंद डूढानी चेरिटेबल ट्रस्ट और मूलचंद हजारीमल झंवर परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे दस दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में अति. निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ० धनश्याम रामावत और उपनिदेशक डॉ० प्रभुलाल डेलू ने निरीक्षण किया और सामाजिक कार्यकताओं, चिकित्सकों की सराहना की।
वरिष्ठ सर्जन (क्षारसूत्र) डॉ रिडमलसिंह राठौर ने बताया कि शिविर के पाँचने दिन तक 1021 मरीजों का बहिरंग उपचार दिया गया, वहीं ऑपरेशन के बाद भर्ती 73 मरीजों की देखभाल की जा रही है। शल्य चिकित्सा टीम में डॉ० हुकमचंद मारु , डॉ० जयवर्धन सिंह, नर्स महिमा चौधरी , राकेश चौधरी की सेवाएं ऑपरेशन थियेटर में दी जा रही है।
शिविर समन्वयक डॉ० हरिराम शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ० कुसुम शर्मा और डॉ सायमा नाज की सेवाएं स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में मिल रही है। शिविर में मरीजों को दूध, दलिया, फलो’ का वितरण किया जा रहा है।
Leave a Reply