बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के अर्जुनसर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अर्जुनसर के एसबीआई ब्रांच के असिस्टेंट बैंक मैनेजर गौरव दलाल को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा है। कालू निवासी एक परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने केसीसी के नाम पर रिश्वत लेते कार्मिक को पकड़कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। सेंट्रल एसीबी डिप्टी राजेश ने असिस्टेंट बैंक मैनेजर को तेरह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से बैंक कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है।
Leave a Reply